Tata Punch को टक्कर देने वाली इस गाड़ी ने मचा दिया बवाल खरीदने के लिए लगी है लाइन! कीमत सिर्फ 6 लाख

WhatsApp Group Join Now

दोस्तों जुलाई 2023 में लॉन्च हुई हुंडई की गाडी हुंडई एक्सटर को लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है.बता दे कि यह माइक्रो एसयूवी टाटा पंच को बहुत टक्कर दे रही है. क्योंकि इसका लुक काफी शानदार है और कम बजट में यह गाड़ी काफी अच्छे-अच्छे फीचर्स देती है. इस गाड़ी की कीमत 6 लाख से शुरू होती है और इसका टॉप मॉडल 10 लाख तक जाता है. यानी इस सेगमेंट में इसका मुकाबला सीधे टाटा पंच से है. इसको खरीदने के लिए लोगों की लाइन लगी पड़ी है वर्तमान में इसका वेटिंग पीरियड 18 महीने हो चुका है.

अब तक कितनी गाड़ी बुकिंग हुई 

बता दे कि इस गाड़ी को आए हुए सिर्फ में 3 महीने हुए हैं. और सिर्फ इन तीन महीना में गाड़ी आप की बंपर बुकिंग हुई है,तीन महीनों के भीतर ही हुंडई एक्सटर को 75,000 बुकिंग मिल चुकी हैं. अब तक इसकी 23,000 से अधिक यूनिट्स की बिक्री भी हो चुकी है. जुलाई में 7,000 यूनिट,अगस्त में 7,430 यूनिट और सितंबर में 8,647 यूनिट हुंडई एक्सटर की बिक्री हुई है,और अभी अक्टूबर का डाटा आना बाकी है.

WhatsApp Group Join Now

इस गाड़ी के फीचर्स

हुंडई एक्सटर में आपको आगे और पीछे दोनों तरफ रिकॉर्ड करने वाली डैश केम मिल जाता है और रैन सेंसिंग वाइपर्स की सुविधा मिलती है। इन सब के अलावा 8 इंच की टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 60 से ज्यादा कनेक्टेड कार तकनीकी की सुविधा दी गई है। और इसमें क्रूज कंट्रोल,वायरलेस मोबाइल चार्जर,इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ,ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल,हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और प्रीमियम लेदर सीट मिलता है यानि इस सेगमेंट में ऐसा कोई कार नहीं है जो इतने सरे फीचर्स देती हो.

WhatsApp Group Join Now

इस गाड़ी का इंजन और माइलेज

इसमें 1197 CC इंजिन आता है जो जोकि 83 बीएचपी और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। और इसका इंजिन 4 सिलेंडर के साथ आता है. हुंडई कंपनी यह दवा करती है की हुंडई एक्सटर मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 19.4 kmpl का माइलेज देती है और वहीं पर AMT गियर बॉक्स के साथ 19.2 kmpl का माइलेज मिल सकता है। और अगर आप इसके CNG वर्जन की तरफ जाते हैं तो एक बार टंकी फुल करने पर 27 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं।

इस गाड़ी की कीमत जाने 

Hyundai Exter की कीमत भारतीय बाजार में 6 लाख रुपए से शुरू होकर 10.15 लाख रुपए एक्स शोरूम जाती है मॉडल के अनुसार कीमतें आपको निचे दी गई है.

EX Opt(Petrol)

Rs.7,28,166

S(Petrol)

Rs.8,41,281

S Opt(Petrol)

Rs.8,57,916

S AMT(Petrol)

Rs.9,21,793

SX(Petrol)

Rs.9,22,237

SX DT AMT(Petrol)

Rs.10,24,261

यह अलगी बड़ी खबर भी पढ़े 👇

Leave a Comment

Join WhatsApp!